भिण्ड, 07 सितम्बर| श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक हजार एक सौ एक पौधारोपण के संकल्प कर्ता एवं विमुक्त घूमन्त एवं अर्ध घूमन्त महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. सौरभ बघेल ने डिड़ी हनुमान धाम पर दो दर्जन पौधों का रोपण किया|
इस अवसर पर प्रो. सौरभ बघेल ने कहा कि जिस प्रकार श्रीकृष्ण भगवान ने धरती पर पापियों का नाश किया उसी प्रकार हम सब मिलकर पौधारोपण के माध्यम से धरती से प्रदूषण का नाश करेंगे| उन्होंने कहा कि जब हमारे घरों में बालक बालिका का जन्म हो या जन्मोत्सव हो उस समय व्यर्थ का खर्चा ना करते हुए हम सभी को उपहार में पौधा भेंट करें| अभी देखने को मिलने लगा है कि राजनीतीक एवं सामाजिक बंधु कार्यक्रम में फूल माला एवं अन्य उपहार ना देकर पौधा भेंट करते हैं| सबसे खुशी की बात तो यह है कि जिसको हम चौथा स्तम्भ मानते हैं जो न्यूज पेपर है आज वर्तमान में सभी छोटे बड़े एवं राष्ट्रीय स्तर के अख़बार जनजागरूकता अभियान चलाकर पौधारोपण की खबरों को निरंतर प्रकाशित कर रहे हैं, जिनको पढ़कर मानव के अंदर प्रकृति प्रेम बढ़ रहा है|
इस अवसर पर डिड़ी धाम के महाराज रविंद्र बघेल, भोलाराम पाल, विजयवीर यादव, रामशेष बघेल, मोहित और अनिकेत आदि उपस्थित रहे|