डॉ. दिनेश ने किया फूफ नगर का नाम रोशन

नगर निगम ग्वालियर के डिप्टी कमिश्नर बने

भिण्ड, 30 अगस्त। भिण्ड जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर बसे फूफ कस्बे में संचालित ऋषीस्वर महाविद्यालय संचालित के अध्यक्ष श्रीकृष्णा शर्मा के नाती डॉ. दिनेश दीक्षित को प्रतिनियुक्ति पर शासन ने नगर निगम ग्वालियर में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ किया है। वे मूल रूप से वेटनरी डॉक्टर हैं।
डिप्टी कमिश्नर का पद प्रशासनिक सेवा स्तर से प्रथम श्रेणी क्लास वन में आता है, इस पद पर पहुंचने वाले डॉ. दिनेश दीक्षित फूफ कस्बे के प्रथम व्यक्ति हैं। उनका परिवार पहले से ही शिक्षित और शासकीय नौकरी में रहा है, इनके पिता आनंद शर्मा नगर पालिका पिछोर में सीएमओ के पद पर पदस्थ हैं। डॉ. दिनेश का भाई प्रशांत दीक्षित और भाभी रंजना दीक्षित एमबीबीएस डॉक्टर हैं, जो विदिशा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा इनके परिवार में दो द्वितीय श्रेणी और चार तृतीय श्रेणी सदस्य शासकीय सेवा में है। डॉ. दिनेश दीक्षित ने डिप्टी कमिश्नर नगर निगम ग्वालियर प्रथम श्रेणी क्लास वन पद पर पदस्थ होकर फूफ नगर का नाम रोशन किया है। डिप्टी कमिश्नर बनने पर ऋषीस्वर कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, पूर्व नप अध्यक्ष फूफ संतोष शर्मा, रामपाल कुशवाह एवं बाबा शिलानंद, राजेश दुबे, अनुज दीक्षित तथा फूफ नगर के लोगों, दोस्तों एवं रिश्तेदारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. दिनेश दीक्षित को बधाई दी है।