खेल दिवस पर गोरमी में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 30 अगस्त। क्रीडा भारती जिला भिण्ड द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को गोरमी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गोरमी के खिलाडियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम खिलाडियों द्वारा क्रीडा भारती गीत का गायन किया गया। तत्पश्चात कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विष्णु परमार मौजूद रहे। जिला युवा प्रमुख मंच संचालन हेमंत श्रीवास एवं आभार जिला आईटी सेल प्रभारी अनूप गौड ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्रीडा भारती के जिला संयोजक एवं क्रीडा ज्ञान परीक्षा तहसील संयोजक डॉ. हर्षद मिश्रा, क्रीडा ज्ञान परीक्षा टोली प्रमुख अजय राठौर, अभिषेक कुशवाह ने अतिथियों को क्रीडा भारती की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किए। क्रीडा भारती एवं गोरमी तहसील के खिलाडी टीम कैप्टन अजय भदौरिया एवं उनके साथी अजय, दीपक, अभिषेक, अंकित, गोविन्द, रमन, लवकुश, अमन, रौबी, मनदीप को सम्मानित किया।