उपजेल मेहगांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 30 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के कुशल मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय मेहगांव द्वारा नालसा द्वारा संचालित नशा उन्मूलन योजना के संबंध में जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव हेमंत सविता की अध्यक्षता में उपजेल मेहगांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने समस्त जेल बंदियों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारें में अवगत कराया एवं नशा हमारे व हमारे परिवार के लिए किस प्रकार से घातक सिद्ध होता है, इससे अवगत कराया और समझाया कि हमें नशा एवं धु्रमपान नहीं करना चाहिए, इससे हमारे बच्चों पर भी बहुत बुरा असर पडता है एवं हमारा पूरा परिवार का भविष्य खराब हो जाता है। इसलिए हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम कभी भी नशा नहीं करेंगे एवं न दूसरों को इसके करने की सलाह देंगे। शिविर में वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास भदौरिया, रामहरी शर्मा आदि अधिवक्तागण एवं उपजेल अधीक्षक रामगोपाल पाल ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में कार्यालयीन कर्मचारी देवेन्द्र भारद्वाज, समस्त जेल प्रहरीगण उपस्थित रहे।