राष्ट्रीय खेल दिवस पर शा. महाविद्यालय मेहगांव में हुआ परंपरागत खेलों का आयोजन

भिण्ड, 30 अगस्त। शा. महाविद्यालय मेहगांव में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 21 से 29 अगस्त के मध्य खेल सप्ताह मनाया गया। जिसमें परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य आरके डवरिया के मार्गदर्शन में क्रीडा विभाग द्वारा किया गया।

महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्रा ने बताया कि कबड्डी, शतरंज, लगोरी और लंगडी खेल के आयोजन में छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर सहभागिता की। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रो. गिरजा नरवरिया, डॉ. साधना सिंह कुशवाह, डॉ. रेखा सुमन, रमेश शर्मा, परसोत्तम तोमर, शिवप्रकाश नरवरिया, पूरनलाल, कांति गर्ग, रमेश शर्मा, शैलेन्द्र रमन एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। छात्र-छात्राओं में एनसीसी/ एनएसएस से अभिषेक कुशवाह, अजय राठौर, हेमंत श्रीवास, जीत जादौन, रवि प्रजापति, अनूप गौड, रामभरत शर्मा, सुनील बघेल, राहुल, अंकित, निखिल, निक्की राठौड, शिल्पी, मनीषा, लक्ष्मी का सराहनीय योगदान रहा।