मेहगांव में विधायक कप प्रतियोगिता आयोजित

पुरुष वर्ग में गोरमी ए टीम एवं महिला वर्ग में पायनियर स्कूल मेहगांव टीम रही विजेता

भिण्ड, 28 अगस्त। मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिभाओं को निखारने के लिए मेहगांव में विधायक कप का आयोजन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं जिला खेल अधिकारी जोसेफ वकसला की निगरानी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र शासन के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया रहे, वहीं प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर मेहगांव नप की पूर्व अध्यक्ष ममता भदौरिया मौजूद रहीं।

खेल एवं आयोजन प्रभारी संजय पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेहगांव विधानसभा में विधायक कप का आयोजन किया गया। जिसमें महिला प्रतिभागियों में पायनियर स्कूल मेहगांव टीम विजेता रहा। वहीं उपविजेता टीम शा. एकीकृत हाईस्कूल अकलोनी रही। पुरुष वर्ग में गोरमी ए टीम विजेता एवं गोरमी बी टीम उपविजेता, तृतीय स्थान पर सुनारपुरा टीम रही। विजेता टीम को 21 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद राशि तथा अन्य टीम को पुरस्कार दिया गया तथा समस्त टीमों के खिलाडियों को किट प्रदान की गई। यह व्यवस्थाएं मंत्री ओपीएस भदौरिया एवं डॉ. भारत सिंह भदौरिया रिंकू द्वारा की गई। इस अवसर पर सेवानिवृत बृजेश शर्मा को माला एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खेल विभाग भिण्ड से रामबाबू कुशवाह, ब्रजेश शर्मा, प्रमोद गुप्ता, योगिता यादव, ब्रजवाला यादव, साधना तोमार, नीरज बघेल, अनिल श्रीवास, बादशाह गुर्जर, रंजीत गुर्जर राजा, विष्णु त्रिपाठी, क्रीडा भारती से डॉ. हर्षद मिश्रा, अभिषेक कुशवाहा, बिट्टू भदौरिया, राहुल भदौरिया, हेमंत श्रीवास, अनूप गौर ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।