2800 ग्रेड पे की मांग को लेकर पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हडताल शुरू

गोहद तहसीलदार कार्यलय में किया बस्ता जमा

भिण्ड, 28 अगस्त। पटवारी संघ के प्रांत व्यापी आह्वान पर गोहद पटवारी संघ ने तहसीलदार को आवेदन प्रस्तुत कर बस्ता सौंपा तथा अनिश्चितकालीन कलम बंद हडताल पर चले गए हैं।
इस संबंध में पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा से कहा कि 2800 ग्रेड पे और आम मांगों को लेकर समूचे मप्र के पटवारी कलम बंद हडताल पर जा रहे हैं। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक समूचे भिण्ड जिले के पटवारी कलम बंद हडताल पर रहेंगे। वहीं गोहद तहसील अध्यक्ष महेन्द्र भदौरिया ने बताया कि पटवारी को राजस्व विभाग की धुरी कहा गया है, लेकिन परिश्रम के अनुसार पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। हमारी प्रमुख मांग 2800 ग्रेड पे है। मांगों के निराकरण के संदर्भ में प्रांतीय नेतृत्व ने प्रदेश सरकार से मांग की तथा निराकरण न होने पर अनिश्चितकालीन हडताल पर है। यहां पटवारी संघ द्वारा अपने-अपने रिकार्ड तहसीलदार कार्यालय में जमा कर कलमबंद हडताल आरंभ कर दी है। इस अवसर पर पटवारी शिवचरन, गजेन्द्र नरवरिया, कमल किशोर शर्मा, सीताराम अवस्थी, आशीष सेंगर, अजय विमल, अनुज शर्मा, संदीप जैन, मनीष शर्मा, संतोष राजपूत, अरविन्द, जितेन्द्र चौरसिया, शिवानी गुप्ता, रुचि गुप्ता, भावना, दीपशिखा, मेघा दुबे, राखी जाटव, सचिन शर्मा, रविन्द्र उपाध्याय, आदित्य कुशवाह, आदित्य श्रीवास्तव, देवेन्द्र सेंगर, संतोष राजपूत, अरविंद सिद्धिगी, मुकेश बौद्ध, प्रशांत शर्मा, जितेन्द्र चौरसिया, योगेश अग्रवाल, भावना वेनर्जी एवं गोहद तहसील के समस्त पटवारी उपस्थित रहे।