जिला स्तरीय रोजगार मेले में 43.07 करोड रुपए के ऋण वितरित, जिले में 3457 हितग्राही लाभान्वित
भिण्ड, 24 अगस्त। जिला स्तरीय रोजगार दिवस मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्वत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम के आतिथ्य में जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि जिले के युवा स्व-रोजगार के क्षेत्र में विकास के पथ पर अग्रसर हैं और इस विकास की ओर प्रदेश में शिवराज सरकार का विशेष योगदान है। सरकार द्वारा चालाई जा रही योजनाएं जैसे सीखो कमाओं योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, पशुपालन एवं मत्स्य पालन योजना, सावित्रीबाई फुले स्वसहायता योजना, लाडली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना आदि के माध्यम से पूरे प्रदेश में लाखों युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने में प्रदेश सरकार का बहुत बडा योगदान है। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से युवा कौशल विकास के साथ-साथ सरकार द्वारा आठ से 10 हजार रुपए प्रति माह भी प्रदाय किया जा रहा है। यह देश की एक अनूठी योजना है। विभिन्न विधाओं में ज्ञान अर्जित कर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। जिले की महिलायें स्वसहायता के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर कुटीर उद्योग स्थापित कर स्वावलंबी बन रहीं हैं। अन्नदूत योजना के माध्यम से जिले में 13 वाहन प्रदाय किए गए हैं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत ऋण योजनाओं की प्रशंसा करते हुए इसके लिए सभी विभाग प्रशंसा के पात्र हैं। साथ ही कहा कि सभी विभागों को शासकीय योजनाओं के लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार सरियाम ने सभी स्वसहायता समूहों प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आप सभी कुटीर लघु उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें। लीड बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह ने जिले की विभिन्न बैंकों की प्रगति प्रतिवेदन से सभी अतिथिगणों को अवगत कराया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक बीएल मरकाम ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने योजनांतर्गत मालनपुर औद्योगिक इकाईयों में ऑफर लेटर आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।