भिण्ड, 23 अगस्त। शा. एमएलबी कन्या विद्यालय भिण्ड की छात्राओं ने बुधवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड में हेल्थ केयर विषय के माध्यम से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम किया। जिसमें छात्राएं स्वस्थ्य से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी से परिचित हुईं और वल्ड बैंक एवं ट्राम सेंडर में पहुंचकर जानकारियों से रूबरू हुई। इस भ्रमण कार्यक्रम में करीव 46 छात्राओं ने भाग लिया।
भ्रमण कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर (संपूर्ण सुरक्षा कार्यक्रम) शैलेन्द्र सिंह परमार ने बच्चियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चियों के अंदर उत्साह और उमंग देखने को मिली। इस अवसर पर भ्रमण कार्यक्रम की संरक्षक प्रभारी प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया, हेल्थ केयर की शिक्षिका मीनू सोनी, शिक्षिक सौरभ बघेल एवं छात्राएं संध्या, खुशी, शीतल, साक्षी, प्रिया, दीक्षा, सेजल, मुस्कान, सविता, स्नेहा, सिमरन, पूजा कुमारी, शिवानी, रमन कुमारी, आयुषी आदि उपस्थित रहीं।