भिण्ड, 21 अगस्त। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किऐ जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए 94 अपराधियों पर दो लाख सात हजार रुपए ईनाम घोषित की है।
पुलिस अधीक्षक ने जिन अपराधियों पर ईनाम घोषित की हैं, उनमें अरुण पुत्र नेत्रपाल सिंह चौहान निवासी रूपाहटी थाना अंबाह, सूरज पुत्र धनसिंह तोमर निवासी लालाराम का पुरा थाना दिमनी पर 10-10 हजार रुपए, दीपू उर्फ अजय पुत्र गरीबा उर्फ रामनरेश यादव निवासी थाना रोड गोरमी पर पांच हजार एवं अजय कटारे उर्फ छोटू पुत्र विनोद कटारे निवासी आई ब्लॉक शताब्दीपुरम ग्वालियर पर दो हजार की ईनाम घोषित की है।
इसीप्रकार निर्मल पुत्र हरीसिंह सिक्ख निवासी फतेपुर थाना गोहद चौराहा, अशोक सिंह पुत्र रामकिशुन निवासी बूटीकुईया थाना गोहद चौराहा, बाबूलाल उर्फ बल्लू पुत्र चुन्नीलाल बाल्मीकि निवासी माता का पुरा थाना गोहद चौराहा, लक्की उर्फ विजय उर्फ बाबू कुशवाह निवासी वार्ड क्र.18 इस्लामपुरा थाना गोहद चौराहा, दीवान सिंह पुत्र गंभीर सिंह गुर्जर निवासी रनगंवा थाना बेहट ग्वालियर, दिनेश सिंह पुत्र दिलीप सिंह गुर्जर, रवीसिंह पुत्र दिलीप सिंह गुर्जर, विक्रम सिंह पुत्र गंगासिंह गुर्जर निवासीगण सडखेरिया थाना गोहद, संतोष सिंह पुत्र रुस्तम सिंह गुर्जर निवासी बंके का पुरा थाना गोहद, जनक सिंह पुत्र अरविन्द सिंह नरवरिया निवासी मेहगांव, राजवीर पुत्र रामकरन बरेठा निवासी ग्वालियर रोड मेहगांव, दिनेश पुत्र रामचरण शर्मा निवासी ग्वालियर रोड मेहगांव, सखावत पुत्र मुन्ने खां निवासी मेहगांव, रामसिंह पुत्र शिरोमरन सिंह निवासी कुटरोली थाना गोरमी, रामस्वरूप निवासी धमसा थाना गोहद, जदविंदर सिंह पुत्र कशमीरा सिक्ख निवासी विजय नगर इंदौर, रामरूप पुत्र वीरबहादुर कुशवाह निवासी मेहगांव, सरोज बाल्मीकि निवासी मेहगांव, जयराम सिंह पुत्र रामभरत सिंह गुर्जर निवासी पोसवार का पुरा आरोली थाना गोरमी, बेटू पुत्र उदय सिंह भदौरिया निवासी मानहड थाना गोरमी, बालिस्टर पुत्र मोतीराम गुर्जर निवासी तिवरिया आलोरी थाना गोरमी, पर दो-दो हजार रुपए इनाम घोषित की है।
इसीप्रकार विजय पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी कल्याणपुरा रोड गोरमी, विज्जो पत्नी मुन्ना खंगार निवासी घोवाटी का पुरा टीकरी थाना गोरमी, कमलेश पुत्र नेतराम नरवरिया निवासी हसनपुरा थाना गोरमी, बरफोबाई उर्फ बरफो पत्नी शेरा केवट निवासी हरीक्षा थाना गोरमी, धनवीर पुत्र रघुवीर सखवार निवासी पंचमपुरा थाना अम्बाह मुरैना, शेरसिंह पुत्र पानसिंह नरवरिया निवासी पदूकापुरा थाना पोरसा मुरैना, आयुष उर्फ छोटू उर्फ संजीव पुत्र रामभुवन सिंह राजावत निवासी टेहनगुर थाना नयागांव, पवन पुत्र रमाकांत गुप्ता निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड, छउआ पुत्री रमाकांत गुप्ता निवासी वीरेन्द्र नगर, महेन्द्र बेद निवासी धर्मपुरा थाना रावतपुरा, मंटू पुत्र बैजनाथ काछी निवासी मछरया थाना मिहोना, शीला पत्नी ब्रजमण्डल यादव निवासी अचलपुरा थाना मिहोना, दीपक पुत्र रामप्रकाश चतुर्वेदी निवासी एवं थाना मिहोना, सोनू तोमर पुत्र राजेन्द्र सिंह तोमर निवासी चिंते का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना, गोविन्द सिंह पुत्र नत्थीलाल गुर्जर निवासी एवं थाना बामोर, छायादेवी पत्नी अनुरुद्ध त्यागी निवासी एवं थाना असवार, संतोष पुत्र रामबाबू निवासी एवं थाना असवार, सरिला पत्नी रामबाबू निवासी असवार, सरिता पत्नी संतोष शर्मा निवासी एवं थाना असवार, पप्पू पुत्र मानसिंह खंगार निवासी सुरधान निवासी थाना रौन, सरू उर्फ ज्ञानसिंह राजपूत निवासी औरैया उप्र हाल मिहोना, सोनू पुत्र सिद्धार्थ सिंह गुर्जर एवं माधौ पुत्र पूरन सिंह परिहार निवासी डोगरपुर थाना बिजौली ग्वालियर, शेरू उर्फ शिवकरन पुत्र राजबहादुर मल्लाह निवासी जेतपुर थाना अजीतमल जिला औरैया उप्र, किशन पुत्र दीने जाटव निवासी भीमनगर थाना माधौगण जिला जालौन उप्र, नरेश पुत्र प्रताप सिंह गुर्जर निवासी पहलन थाना भरेह जिला इटावा उप्र, श्यामबिहारी पुत्र शिवशंकर लोहार निवासी चौरेला थाना बिठौली जिला इटावा, साधना उर्फ पप्पी पत्नी विनोद शर्मा निवासी कुडना थाना हडिया जिला फरूखाबाद उप्र, भागरथ पुत्र कुंजी काछी निवासी बंथरी थाना मिहोना, जगत उर्फ जगत सिंह पुत्र मानपाल तेली निवासी एवं थाना मिहोना, भूरे पुत्र सिकंदर खां निवासी रहावली थाना लहार, रानू उर्फ मंगल पुत्र वीरेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी हीरालाल का पुरा थाना देहात भिण्ड, अमित पुत्र जयसिंह राठौर निवासी इटाई रोड मछण्ड थाना रौन, सुदामा पुत्र देवीदयाल ब्राह्मण निवासी काथा थाना मिहोना, कमलेश पुत्र चोखे धानुक निवासी खुलेनगर मछण्ड थाना रौन, राजेन्द्र पुत्र पप्पू उर्फ नवलकिशोर सिंह राजावत निवासी मेहदवा थाना रौन, शैलेन्द्र सिंह पुत्र केशरी सिंह भदौरिया निवासी खेरिया थाना गोरमी, नारायण पुत्र गंगाराम बघेल निवासी वार्ड क्र.नौ बरुअनपुरा थाना लहार, सोनू पुत्र गंगासिंह खंगार निवासी मूरतपुरा थाना रौन, वीरसिंह उर्फ लेडू पुत्र बछउ सिंह राजावत निवासी मेहदवा थाना रौन, मुकेश पुत्र बाबूराम टेहनगुरिया निवासी इंदुर्खी थाना रौन, रजनी देवी पत्नी रामकरन सिंह राजावत निवासी बसंतपुरा थाना रौन, बडेलाल उर्फ अजय पुत्र विजय कुमार सीरोठिया निवासी इन्दुर्खी थाना रौन, मन्नूसिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी हीरापुरा थाना लहार पर दो-दो हजार रुपए की इनाम घोषित की है।
जलदेवी पत्नी बृन्दावन शिवहरे निवासी एवं थाना लहार, राजाबाबू पुत्र गयाप्रसाद निवासी मढैयापुरा थाना लहार, रमन पुत्र रामशंकर जाटव निवासी लहार एवं लहार, राजेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र मूलचंद निवासी एवं थाना लहार, सुरेश पुत्र राजीव भदौरिया निवासी एवं थाना लहार, पण्डा उर्फ मनी पुत्र सुरेश भट्ट निवासी एवं थाना लहार, रचना पत्नी निकसाई निवासी रहाउली बेहड थाना लहार, सुनील पुत्र श्रीपाल जाटव निवासी एवं थाना आलमपुर, ओमप्रकाश पुत्र रामभरोसे गुप्ता निवासी भिण्ड, बंदना पुत्र फूलनखरी निवासी गरीबपुरा थाना अंबाह मुरैना, नवल सिंह पुत्र कल्लू निवासी रजोरा जिला दतिया, मुरारी पुत्र छवीराम शाक्यवार निवासी नूरगंज ग्वालियर, प्रमोद पुत्र बाबूराम श्रीवास्तव निवासी धोनपुरा थाना लहार, कपिल पुत्र लाखन सिंह राजपूत निवासी लालपुरा थाना लहार, राजवीर पुत्र हरीराम घुरैया निवासी पारसेन थाना बिजोली ग्वालियर, अवधेश पुत्र रामगोपाल प्रजापति निवासी बरुअनपुरा थाना लहार, सोनू पुत्र बहादुर सिंह निवासी पर्रावन हाल लहार, राघव पुत्र धीरसिंह राजावत निवासी रोहनी सींगपुरा थाना लहार, मीनू पत्नी सुदामा जाटव निवासी पर्रायच थाना लहार, विश्नादेवी पत्नी नारायणदास जोगी निवासी एवं थाना दबोह, मानसिंह पुत्र मंशाराम राठौर निवासी उदोतपुरा थाना लहार, कल्ले पुत्र सुखू ढीमर निवासी ढीमरपुरा थाना अतरेटा जिला दतिया, मेथली पुत्र शिवदयाल तिवारी निवासी सालोन बी थाना पडोखर दतिया, गोकुली पुत्र मूलचंद्र काछी निवासी नई बस्ती समथर जिला झांसी उप्र एवं मनीश यादव निवासी भैसाली थाना रामपुरा जिला जालौन उप्र पर दो-दो हजार रुपए की इनाम घोषित की है।