भिण्ड, 20 अगस्त। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन में भिण्ड जिले के सभी अनुविभगीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के बल के साथ शनिवार की अभियान चलाया गया, जिसमें रात्रि के समय होने वाले अपराधों की रोकथाम, फरार आरोपियों को पकडने, उनमें भय पैदा करने एवं रात्रि के समय वाहनों द्वारा अवैध शराब, अवैध हथियार परिवहन अन्य अवैधानिक गतिविधियों को रोकने एवं जनसामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु वं जिला पुलिस बल-187 की 30 टीम बनाकर शराब माफियाओं/ आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
गश्त के दौरान स्थाई वारंट तामील-24 एवं गिरफ्तारी वारंट तामील-51 एवं फरारी में एक आरोपीयो को अभिरक्षा में लिया गया। अन्य अपराधों में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध शराब सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 205.3 लीटर शराब बरामद की गई। जिलाबदर के पांच अपराधियों की चेकिंग, आठ हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग, 103 गुण्डों की चेकिंग, 74 एटीएम की चेकिंग, 260 वाहनों की चेकिंग की गई। इस अवसर पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ उपस्थित होकर सराहनीय कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जन-सामान्य की सुरक्षा एवं अपराध मुक्त भिण्ड हेतु जारी रहेगी।