गोरमी थाना प्रभारी का विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 18 अगस्त। गोरमी थाना प्रभारी के तबादले के बाद उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समारोह में मौजूद लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर का स्थानांतरण होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोरमी के अध्यक्ष संजीव करैया तथा उनके समर्थकों ने पुष्प माला पहनकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसी के साथ नवागत थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का स्वागत भी किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष राहुल यादव, मण्डल अध्यक्ष राजेश कटारी, आईटी सेल अध्यक्ष सुलेमान खान सेक्टर विकास आदि लोगों ने शुभकामनाएं दीं।

समय पर नहीं दी जा रही है विकलांग वृद्धावस्था पेंशन

मौ। प्रदेश के साथ ही बडी संख्या में शहर ग्रामीण के अंतर्गत दिव्यांग, विधवा और निराश्रित समय पर पेंशन नहीं मिलने से वे बहुत परेशान हो रहे हैं। यहां पर कुछ गरीब दिव्यांग व्यक्तियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले ऐसे लोगों का आर्थिक, मानसिक रूप से शोषण हो रहा है। इनमें से कोई लोग ऐसे जिन्हें जून माह की पेंशन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। मात्र 600 रुपए पेंशन इन्हें मिलते हैं, लेकिन इनका भुगतान भी हर मह नहीं समय से किया जा रहा।