ग्वालियर, 15 अगस्त। निम्न आय वर्ग एवं झुग्गी झोपडी में रहने वाले बच्चों के लिए चल रही सेवार्थ जन कल्याण समिति के अंतर्गत सभी सेवार्थ पाठशाला में शहर के गणमान्य नागरिक, बच्चों, अतिथियों की उपस्थिति में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जोर-शोर से मनाया गया। सिंधिया नगर में चल रही पाठशाला में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउण्टेंट प्रमोद कुमार गुप्ता, मोनी बाबा आश्रम में चल ही पाठशाला में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती शगुन वैश्य उपस्थित रहीं। विवेकानंद नीडम के पास वाली शाखा पर लगभग 200 बच्चे, मोनी बाबा एवं नाके वाली पाठशाला के मिलाकर 80 बच्चे उपस्थित रहे। बेटी बचाओ चौराहे वाली पाठशाला पर 20 बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए।
सेवार्थ पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस उद्देश्य के लिए हम लोगों ने यह परिकल्पना शुरू की थी, वह समाज के सहयोग से फलीभूत होती नजर आ रही है। ग्वालियर शहर के अतिरिक्त करेरा, गोहद, भितरवार क्षेत्र में भी इस तरह की सेवार्थ पाठशाला की शाखाएं समाज के सहयोग से चल रही है। पाठशाला की सभी शाखाओं में बच्चों ने देशभक्ति गीत, उद्बोधन, फैंसी ड्रेस के माध्यम से देश प्रेम की प्रस्तुतियां दी। सभी शाखाओं में बच्चों के राष्ट्रगान किया एवं मिष्ठान वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेवा अधिकारी मनोज पाण्डे ने किया। मोहनलाल ने 15 अगस्त मनाने के उद्देश्य को प्रस्तुत किया गया।
मुंबई फिल्म नगरी में संगीत क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके पंकज दीक्षित ने देशभक्ति के गीत के बोल पर बच्चे थिरक उठे। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा इस गाने की प्रस्तुति उन्होंने सभी शाखाओं में बच्चों के बीच दी बच्चे उनकी इस प्रस्तुति से झूम उठे। इसी तरह सेवार्थ पाठशाला की अन्य शाखाओं बेटी बचाओ चौराहा, बिरला नगर रेलवे स्टेशन मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सूरज मनकेले, लाल टिपारा गौशाला पाठशाला, बंगाली कॉलोनी पाठशाला, करैरा एवं गोहद की पाठशाला पर भी बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवस पर रामस्वदेश राठौर, राहुल शर्मा, मुरारीलाल राय, जितेन्द्र प्रताप, भारत विकास परिषद की शाखा विवेकानंद के सदस्य भी मौजूद रहे।