भिण्ड में विधानसभा निर्वाचन के लिए एमसीएमसी टीम का हुआ गठन

जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का हुआ प्रशिक्षण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल ने जिले की एमसीएमसी टीम को प्रमाणन संबंधी जानकारी दी

भिण्ड, 14 अगस्त। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा सोमवार को मप्र के सभी जिलों के जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति एमसीएमसी टीम को वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुए प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा नोडल अधिकारियों को एमसीएमसी के गठन के बारे में अवगत कराया। प्रेजेंटेशन के माध्यम से फेक न्यूज, पेड न्यूज सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर भिण्ड जिले से गठित एमसीएमसी कमेटी मेंबर जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, सीईओ डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, सहायक संचालक जिला जनसंपर्क एवं सदस्य सचिव एमसीएमसी अरुण कुमार राठौर, निर्वाचन सुपर वाइजर मनोज जैन, डीएटीसीसी प्रबल श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारी और सदस्यगण एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहे।