भिण्ड, 14 अगस्त। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जैतपुरा में कुआ पर नहा रहे युवक का पैर फिसलने से वह कुए में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छविनाथ सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह राजावत उम्र 50 साल निवासी ग्राम जैतपुरा मढ़ी ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार की दोपहर में संजय सिंह पुत्र अरविन्द सिंह राजावत उम्र 37 साल गांव के मन्दिर के पास स्थित कुए पर नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुए में गिर गया तथा पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का कुए से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है।