शिवराज सिंह के पास इतनी बडी जेलें नहीं जो कांग्रेसियों को रोक सके : डॉ. भारद्वाज

प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर मामला दर्ज करने कांग्रेस ने की निंदा

भिण्ड, 13 अगस्त। जिसके राज्य में ठेकेदार खुद 50 प्रतिशत कमीशन की बात लिखकर दे रहे हैं। मुख्यमंत्री से शिकायत कर रहे हो वो अपने आप को दूध का धुला बताने के लिए विपक्ष के नेताओं पर मामला दर्ज करके मप्र की जनता की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन शिवराज सिंह चौहान की जेलों में इतनी जगह नहीं है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले कांग्रेसियों को रोक सकें। यह बात कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर 50 प्रतिशत कमीशन वाले बयान पर मामला दर्ज करने पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि मप्र की जनता ने देखा है कि शिवराज सरकार में बिना पैसे दिए जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाणपत्र तक तो बनते नहीं हैं। घोटाले और भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर वन बन चुका है। व्यापम घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, नर्सिंग घोटाला, डीमेट घोटाला, डंपर घोटाला, सहकारिता घोटाला और हाल ही में पटवारी घोटाला इसका जीता जागता सबूत है।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे, कमलनाथ और सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सैकडों एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजपी सरकार का भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर विपक्ष पर मामला दर्ज करना बीजपी वालों की आदत बन गई है, लेकिन हम इन सब चीजों से डरने वाले नहीं है, हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे। मप्र सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है और आने वाले विधानसभा चुनावों में 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को जनता के आशिर्वाद से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।