बौरेश्वर धाम का सभी लोग मिलकर विकास करें

बौरेश्वर धाम विकास समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 13 अगस्त। बौरेश्वर धाम विकास समिति की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. इन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने की। समिति के सदस्यों ने गुर्जर समाज एवं भदौरिया समाज के लोगों से अपील की कि बौरेश्वर धाम को विवाद का मुद्दा ना बनाएं, यह लाखों श्रृद्धालुओं की श्रद्धा का केन्द्र है। यहां सब लोग मिलकर धाम का विकास करें, जिससे इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बने। हमारे पुरवियों में यह इस क्षेत्र के लोगों को एक अनुपम दिए, अनुपम बैठी है। सब लोग मिलकर के अपने पूर्वजों की पुरवियों की संपत्ति को संरक्षण और संवर्धन करें मन्दिर स्थल पर विवाद को देखते हुए गुर्जर समाज एवं करणी सेवा के लोगों को आने से मना कर दिया गया और उनसे मोबाइल पर चर्चा होती रहे।
कार्यक्रम के संयोजक नमो नारायण दीक्षित ने बताया कि समय-समय पर शिव भक्त मन्दिर के विकास के लिए अपना योगदान देते रहे हैं। जिसमें स्व. शोभाराम प्रजापति गजन ने मन्दिर की बाउण्ड्रीवॉल और डेंटिंग-पेंटिंग समय पर करवाई, कल्याणपुर के यादव समाज ने मन्दिर की कलर पेंटिंग करवाई। मन्दिर के दरवाजे वगैरह मोहना के रामकुमार शर्मा ने करवाई, गजन गांव के पवन पाराशर द्वारा मन्दिर की डेंटिंग पेंटिंग की गई, इटावा के पं. मुंबई शर्मा द्वारा मन्दिर परिसर में कमरे का निर्माण कराया गया, नवादा के राजवीर तोमर द्वारा टीन सेट लगवाई गई, राजेश शर्मा द्वारा फर्श निर्माण, रामबाबू चौधरी, स्व. रघुनाथ शर्मा, रामरतन सिंह यादव द्वारा शहर और गेट बनवाया गया। पूर्व विधायक सत्यदेव कटारे द्वारा धर्मशाला बनाई गई, अभी तक के इतिहास में जनप्रतिनिधियों में विधायक एवं मप्र शासन में मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया द्वारा परा-बौरेश्वर रोड, धर्मशाला, पूर्व कलेक्टर इलैयारा राजा टी के सहयोग से जनभागीदारी द्वारा एक पार्क का निर्माण तथा पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा एवं सांसद संध्या राय के सहयोग से सत्संग हॉल का निर्माण किया गया। पूर्व सांसद अशोक अर्गल द्वारा तालाब में सीढिय़ां बनवाई हैं। बौरेश्वर विकास समिति समस्त लोगों को धन्यवाद धन्यवाद देती है।
बैठक में किशन बिहारी पाण्डे, रामधन त्रिपाठी, पहलवान सिंह भदौरिया, मुहावरे संजय देवरिया, लक्ष्मण सिंह नरवरिया, रामसिंह भदौरिया, अजय परिहार, कुलदीप सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे।