भिण्ड, 12 अगस्त। शहर के बैरागपुरा वार्ड क्र.29 में आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के लोगों ने विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की।
बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मिकि ने कहा कि प्रजापति समाज के लोगों को कार्यक्रम में अगर किसी भी काम की जरूरत पडती है तो हम उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम अवश्य होना चाहिए, क्योंकि मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान होने से बच्चों का मनोबल बढता है। साथ ही छोटे बच्चों का भी शिक्षा की ओर ध्यान आकर्षित होगा और वह बच्चे अपने माता-पिता के साथ पूरे जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष लज्जाराम प्रजापति, कोषाध्यक्ष रामदास प्रजापति, धनीराम प्रजापति, जगन्नाथ प्रजापति, अशोक प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति, भगतराम प्रजापति, छोटे प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति, सोनदेव प्रजापति, भूरे उर्फ फौजी प्रजापति, आशीष प्रजापति, अनिल प्रजापति, वीरेश प्रजापति, रविरमन प्रजापति, अंकुश प्रजापति के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।