ऑपरेशन मुस्कान के तहत 10 वर्षीय बालिका को पहुंचाया घर

भिण्ड, 17 सितम्बर। जिले के मौ थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली से गुम हुई 10 वर्षीय बालिका को मौ थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल दस्तवाय कर उसे घर पहुंचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम बरौली निवासी देशराज ने मौ पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री मोना उर्फ अरुणा उम्र 10 वर्ष अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई है। आस-पड़ौस में खोज करने पर भी नहीं मिली। बालिका ने अपने पिता देशराज ने पुलिस को बताया कि लड़की ने उससे खाने के लिए 10 रुपए मांगे थे, जब उसने नहीं दिए तो लड़की नाराज होकर घर से चली गई। रिपोर्ट पर से थाना मौ पर अपराध क्र.246 / 2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी एवं थाना प्रभारी मौ द्वारा लड़की के माता-पिता से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की और उसकी तलाश आरंभ कर दी साथ ही थाना क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई। रात्रि में तलाशी के दौरान बालिका मोना उर्फ अरुणा बस स्टैण्ड के पास आदिवासी मोहल्ला मौ में सोती हुई मिली। बालिका से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पापा द्वारा उसको डांटने पर नाराज होकर वह बिना बताए चली गई थी। पुलिस ने बालिका को सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।