बरसात के चलते मछण्ड में एक दर्जन कच्चे मकान ध्वस्त

भिण्ड, 17 सितम्बर। पिछले दो दिन से लगातार बारिश के चलते जिले के मछण्ड कस्बे में विगत रात करीब आधा दर्जन कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मकानों का मलवा गिरने से उसमें गृहस्थी का सामान दब गया।
जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के कारण मछण्ड निवासी राम अवतार चौरसिया एवं श्रीकृष्ण चौरसिया के कच्चे घर की दीवार गत रात गिर गई, जिससे दो भैंसे दब गई। तब मुहल्ला वासियों की मदद से भैंसों को सुरक्षित निकाल गया। उधर सत्येन्द्र बोहरे पुत्र रामकुमार उर्फ नाटी बोहरे का मकान भी गिर गया, रामबिहारी सविता पुत्र केदार सविता के मकान की दीवार गिरी एवं मुस्ताक पुत्र नजीर खान का मकान गिरने से गृहस्थी का पूरा सामान दब गया। गांव के ही शब्बीर खान एवं धारा खान अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं, उनका घर भी गिर गया। इनके अलावा हुकुम, बबलू एवं हरदास बाल्मीक का मकान भी बरसात के चलते धराशाई हो गया। मकान गिरने से हुए नुकसान के कारण इन लोगों के खान-पान की व्यवस्था बिगड़ गई है। पीडि़तों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

जिले में 779.1 मिमी औषत वर्षा

भिण्ड जिले में गत एक जून से 17 सितंबर तक 779.1 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 934.2 मिमी, अटेर में 777 मिमी, मेहगांव में 728 मिमी, गोहद में 740 मिमी, लहार में 903 मिमी, रौन में 708 मिमी, मिहोना में 769 मिमी, मौ में 754 मिमी एवं गोरमी में 699 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 779.1 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में आज की वर्षा भिण्ड में 80 मिमी, अटेर में 32 मिमी, मेहगांव में 50 मिमी, गोहद में 23 मिमी, लहार में 82 मिमी, रौन में 91 मिमी, मिहोना में 94 मिमी, मौ में 35 मिमी एवं गोरमी में 44 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसका औसत 59 मिमी है।