भिण्ड, 31 जुलाई। वर्तमान में नेत्र संक्रमण (कंजेक्टिवाइटिस) तेजी से आमजन में फैल रहा है। कंजेक्टिवाइटिस आंखों की बीमारी है।
नेत्र चिकित्सक डॉ. प्रभात उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र संक्रमण होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सीय परामर्श से इलाज लेना चाहिए। चिकित्सक द्वारा दिए गए ड्रॉप का उपयोग करने से पहले हाथों को साबुन से धोना चाहिए एवं आंखों को स्वच्छ रूमाल से पोंछना चाहिए। एवं इस तरह के इंफेक्शन होने पर स्वीमिंग पूल, कॉन्टेक्ट लैंस एवं आंखों पर सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग नहीं करना चाहिए। कंजेक्टिवाइटिस एक वायरल इंफेक्शन है, जिसे आई फ्लू के नाम से भी जाना जाता है, जोकि पांच से सात दिवस के इलाज के दौरान यह ठीक हो जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि कंजेक्टिवाइटिस नेत्र संक्रमण रोग है। इसके लक्षण आंखों में तेज दर्द, तेज चुभन महसूस होना, नजर का धुंधलापन, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, आंखे अत्यधिक लाल हो जाना आदि जैसे लक्षण आपको यदि होते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक की सलाह लेकर इसका उपचार लिया जा सकता है, जिस हेतु समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है।