सेक्टर एवं पुलिस सेक्टर ऑफीसरों का संयुक्त प्रशिक्षण आज

भिण्ड, 31 जुलाई। विधानसभा निर्वाचन 2023 माह नवंबर में संपन्न होना है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा नवीन निर्देश जारी किए हैं। जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर ऑफीसरों को नवीन निर्देश भेजे जा रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के समस्त सेक्टर ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव एवं गोहद को उक्त नवीन निर्देश वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से भेजे जा रहे हैं, साथ ही निर्देश के संबंध में आपको एवं पुलिस सेक्टर को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण एक अगस्त को जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित जाएगा। प्रशिक्षण एक अगस्त को प्रथम पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 13-गोहद अजा एवं द्वितीय पाली में तीन बजे से शाम पांच बजे तक विधानसभा क्षेत्र 11-लहार एवं 12-मेहगांव के सेक्टर ऑफीसर एवं पुलिस सेक्टर ऑफीसर को दिया जाएगा।