देश को बचाने में जिले के सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान : एसपी खत्री

कारगिल विजय दिवस पर सेवानिवृत्त अधिकारियों, शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान

भिण्ड, 27 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर सैनिकों के सम्मान एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान समारोह तथा नशामुक्त भारत अभियान के तहत परिचर्चा एवं शपथ ग्रहण तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस बल भिण्ड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एसपी मनीष खत्री, अतिथि जिला पंचायत सीईओ एमके सरियाम, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे तथा अन्य आमंत्रित अतिथि डीएसपी महिला शाखा पूनम थापा, संस्था प्राचार्य पीएस चौहान द्वारा कारगिल युद्ध के सैनिक अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल भारत सिंह यादव, सेवानिवृत्त कैप्टन रविन्द्र सिंह परमार, सेवानिवृत्त एयर डिफेंस अधिकारी भूपेन्द्र सिंह कुशवाह एवं बडेरी गांव के शहीद सैनिक अनूप शर्मा (शौर्यचक) एवं उनके भाई शहीद सैनिक आलोक शर्मा के पिता पत्रकार रामशंकर शर्मा को माल्यार्पण, शॉल, श्रीफल एवं अभिन्नदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों द्वारा जिला पुलिस के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजन रामकिशोर भईया, श्रेयांश लोहिया, अरविन्द कुमार जैन, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, नीरज शर्मा, मदनमोहन पालीवाल, अनंत स्वरूप मिश्रा, रविप्रकाश शाक्य एवं रविन्द्र बौहरे को शॉल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी मनीष खत्री ने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के पराक्रम पर प्रकाश डालते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भिण्ड जिले के सेनानियों की अग्रणी भूमिका की सराहना करते हुए सभागार में उपस्थित विद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं को देश सेवा एवं करियर निर्माण हेतु गहन अध्ययन के साथ शत-प्रतिशत प्रयास करके समसामायिक विषयों पर अपडेट रहते हुए तैयारी कर जीवन में सफलता प्राप्त करने की बात कही। मंचासीन विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, योगदान सहित कारगिल वीरों के पराक्रम को याद करते हुए छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर मंचासीन कारगिल युद्ध में शरीक रहे सैनिक अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल भारत सिंह यादव, सेवानिवृत्त कैप्टन रविन्द्र सिंह परमार द्वारा कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम एवं अपने अनुभवों और संघर्ष को छात्रों के बीच साझा किया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल के नशामुक्त भारत, अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में मंचासीन अतिथिगण कारगिल वीरों एवं स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों के परिजनों द्वारा संयुक्त रूप से अमृत वाटिका में पौधारोपण किया गया। डीएसपी महिला शाखा पूनम थापा शर्मा, प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डेय, राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित स्वयं सेवक पर्वतारोही धर्मेन्द्र सिंह तोमर एवं हरेन्द्र गौतम को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अतिथियों के माध्यम से शॉल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण क्रमश: प्राचार्य पीएस चौहान एवं रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार द्वारा प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, संचालन धर्मेन्द्र सिंह तोमर एवं रामकुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।