अब भिण्ड में मिलेंगे टाटा कंपनी के वाहन
भिण्ड, 25 जुलाई। मंगलवार को भिण्ड जिले में टाटा मोटर्स के नए शोरूम का उदघाटन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री एवं पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी के अलावा टाटा मोटर्स के कई कर्मचारी और वेलोसिटी के संचालक भी मौजूद रहे। टाटा अल्टरोज के लॉन्चिंग के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा द्वारा केक काटा गया।
भिण्ड में उद्घटित हुए टाटा मोटर्स के नए शोरूप पर टाटा मोटर्स की कार मिलेंगी। जिनमें डीजल, पैट्रोल वैरीअंट से लेकर सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल भी उपलब्ध रहेंगे। टाटा मोटर्स द्वारा जिले में नए शोरूम पर पहली बार ग्वालियर चंबल अंचल में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी वेरिएंट भी लांच की गई।