पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन कल

भिण्ड, 25 जुलाई। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसीसी) एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग एवं समन्वय से जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई गुरुवार को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एडीएम जयप्रकाश सैयाम व जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर द्वारा आयोजन संबंधी सभी व्यवस्थाओं के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी प्रदेश के समृद्ध शाली इतिहास, गौरवशाली परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि ,महापुरुषों और पर्यटन और संस्कृति के महत्व की संभावना आदि से छात्रों को अवगत कराया जा सकेगा। प्रतियोगिता आयोजन के प्रभारी प्रबल श्रीवास्तव ने बताया पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में किया जाएगा। जिसकी पूर्ण तैयारी की जा चुकी है। क्विज मास्टर सत्यवान सिंह भदौरिया एडीपीसी ने बताया कि पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी और द्वितीय चरण में ऑडियो विजुअल के द्वारा संचालित की जाएगी। विजेता प्रतिभागियों को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा तीन दिन, दो रात एवं दो दिन, एक रात प्रदेश के किसी भी पर्यटन स्थल में घूमने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा सभी को बोर्ड द्वारा प्रदत्त मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा तथा घूमने के लिए कूपन प्रदान किए जाएंगे।