अभिभाषक संघ लहार के बिरथरे अध्यक्ष एवं अजयपाल बने सचिव

चार पदों पर हुआ चुनाव, दो पद हुए निर्विरोध निर्वाचित

भिण्ड, 21 जुलाई। अभिभाषक संघ लहार का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ, जिसमें कुल 228 मतों में से 218 मत पड़े। यहां विकास बिरथरे अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जयनारायण शिवहरे को 21 वोट से हराकर विजय हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार अभिभाषक संघ लहार के छह पदों में से चार पदों पर चुनाव संपन्न हुआ। दो पद कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाह एवं संयुक्त सचिव राजकुमार तिवारी पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित चुके हैं। शुक्रवार को हुए अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचन में बिकास बिरथरे को 119 वोट एवं उनके प्रतिद्वंदी जयनारायण शिवहरे को 98 वोट मिले और एक वोट निरस्त किया गया। मतगणना के आधार पर विकास बिरथरे को 21 वोट से विजयी घोषित किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु रामकुमार गतवार को 142 वोट एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर सिंह बघेल को 75 मत मिले। जिसमे शंकर सिंह बघेल से 67 वोट से विजयी घोषित किए गए। वहीं सचिव पद हेतु अजय पाल सिंह उर्फ रिंकू को 112 मत एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश गुप्ता को 106 बोट मिले। अजय पाल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से छह वोट से विजयी घोषित रहे। पुस्तकालय प्रभारी पद हेतु शिवराज सिंह को 122 वोट एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संतराम द्विवेदी को 95 वोट मिले। चुनाव में निर्वाचन अधिकारी महावीर सिंह कौरव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव, पीठासीन अधिकारी गुरुनारायण त्रिपाठी एडवोकेट एवं सहायक प्रदीप कौरव, संतोष कुशवाह, अखण्ड प्रताप सिंह, रामलखन बघेल एवं अंकित जारोलिया ने बड़ी ही कुशलता से परिणामों की घोषणा की और सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरित किए।