कांग्रेस नेता कांकर ने वरिष्ठ नेताओं एवं आमजन का जताया आभार

भिण्ड, 21 जुलाई। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव कांकर ने ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड में शुक्रवार को आयोजित कांग्रेस की विशाल जन आक्रोश सभा में अभा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को सुनने पहुंचे मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा आमजन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जन आक्रोश सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अलावा सज्जन सिंह वर्मा सहित कई बड़े नेताओं ने सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस का परचम फहराने का आह्वान करते हुए चुनावी शंखनाद किया। कांकर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।