आयुष विभाग चला रहा है ‘हर दिन आयुष घर-घर आयुष’ अभियान

भिण्ड, 21 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा ‘हर दिन आयुष घर-घर आयुष’ (आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग) अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन तथा जिला आयुष अधिकारी भिण्ड डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में मौसमी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण हेतु संपूर्ण जिले के सभी ब्लॉकों के आयुष औषधालय विहीन क्षेत्रों में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का शुभारंभ ग्राम के गणमान्य नागरिकों जैसे सरपंच, सचिव या अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है।
शिविरों में बारिश की मौसम जनित बीमारियों जैसे- एलर्जी, ज्वर, अतिसार आदि के अलावा विभिन्न रोगों जैसे- वात व्याधि, स्त्री रोग, अर्श रोग, उदर रोग, चर्म रोग, बच्चों से संबंधित रोग आदि रोगियों का परीक्षण किया जाता है। साथ ही शिविर में ग्रामीणजनों को आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे देवारण्य योजना, वैद्य आपके द्वार योजना, सुपोषण अभियान और क्रियाकलापों जैसे हर दिन योग आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। अब तक ये शिविर अटेर ब्लॉक के ग्राम सुरपुरा, जौरी ब्राह्मण, पावई, गजना, नईगढ़ी, गोहद ब्लॉक के ग्राम छरेंटा ब्लॉक गोहद, मेहगांव ब्लॉक के ग्राम अकलोनी, मोहनपुरा, जैन मन्दिर मेहगांव, लहार ब्लॉक के ग्राम खिल्ली, बंथरी ग्रामों में आयोजित हो चुके हैं।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने बताया कि यह शिविर आगे भी लगाए जाते रहेंगे। उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच से अपील की है कि वह भी अपने ग्राम पंचायत में आयुष शिविर का आयोजन करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष चिकित्सा विधा का लाभ प्राप्त हो। शिविर आयोजित करवाने के लिए संबंधित पंचायत सरपंच/ सचिव आयुष विभाग के कार्यालय में आवेदन पत्र दें, ताकि आयुष डॉक्टरों की टीम वहां भेजी जा सके।