मेधावी छात्र सम्मान समारोह आज

भिण्ड, 21 जुलाई। विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू द्वारा 22 जुलाई को मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भिण्ड ब्लॉक के हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री कक्षा के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शहर के एमजेएस कॉलेज के पास स्थित संस्कृत मैरिज गार्डन में 22 जुलाई शनिवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें दो हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

डीडीओ की सेमीनार 24 को

भिण्ड। अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया है कि आयकर तथा टीडीएस की बकाया मांग को समाप्त करने के संबंध में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों की सेमीनार आगामी टीएल बैठक 24 जुलाई में सुबह 11 बजे करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी से कहा कि आप जिले के समस्त सर्व संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय पर उपस्थित रहने हेेतु निर्देशित कर संपूर्ण कार्रवाई संपादित कराना सुनिश्चित करें।