भिण्ड, 20 जुलाई। कर्नाटक के बेलगांव में हुई जैन मुनि काम कुमारनंदी महाराज की हत्या के विरोध में गुरुवार मौ जैन समाज ने राष्ट्रपति एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और सकल जैन समाज के लोगों ने सुबह नौ बजे से 11 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद करके विरोध जताया। इस अवसर पर राकेश जैन, अशोक जैन, दिनेश जैन, जिनेन्द्र जैन, जयकुमार जैन, देवेन्द्र जैन, शैलेश जैन, प्रदीप जैन छेकुरी, सजल जैन, आगम जैन, अमित जैन, सोनू, गौरव जैन एवं सकल जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।