दुर्घटनाओं में युवती व युवक घायल

डायल 100 वाहन की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती

भिण्ड, 20 जुलाई। जिले के शहर कोतवाली थानांतर्गत स्कूटी सवार युवती एवं पावई थानांतर्गत बाईक सवार युवक दुर्घटनाओं में घायल हो गए। जिन्हें डायल-112/100 सेवा की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गुरुवार को सूचना मिली कि शहर कोतवाली थानांतर्गत जनता कॉलेज बाईपास रोड पर एक्सीडेंट हो जाने से स्कूटी सवार युवती घायल हो गई है। सूचना मिलने पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि स्कूटी का एक्सिडेंट हो जाने से घायल हुई युवती को डायल 112/100 स्टाफ ने एफआरव्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय भिण्ड मे भर्ती करवाया। जहां घायल युवती का उपचार किया जा रहा है एवं थाना पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार पावई थानांतर्गत पाली गांव के पास बाइक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक से गिर कर घायल होने की सूचना मिलने पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा तत्काल पावई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि बाइक के अनियंत्रित हो जाने से एक व्यक्ति अरुण पुत्र बनवारी उम्र 43 साल निवासी ग्राम मोहनपुरा गोरमी बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसे डायल-112/100 सेवा द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।