विधायक संजीव सिंह को पुष्पमाला पहनाकर जताया आभार
भिण्ड, 20 जुलाई। ऊमरी ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाए जाने की अधिसूचना जारी होने पर कस्बे के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने बडी संख्या में एकत्रित होकर विधायक संजीव सिंह कुशवाह के निवास पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
बता दें कि विधायक संजीव सिंह कुशवाह के प्रयासों से काफी लंबे समय अटकी चली आ रही इस मांग को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत कराई जिसके बाद विगत दिनों सरकार द्वारा ग्राम पंचायत ऊमरी को नगर परिषद बनाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना में नवगठित नगर परिषद ऊमरी को भी शामिल किया गया है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत ऊमरी की सीमाओं को ही नगर परिषद क्षेत्र घोषित किया है। ऊमरी में नगर परिषद के गठन की अधिसूचना जारी होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
लम्बे समय से थी मांग
गौरतलब है कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से ऊमरी को नगर परिषद बनाने के लिए मांग कर रहे थे। जिला पंचायत सदस्य नीतू आडतिया ने बताया कि ग्राम पंचायत ऊमरी को नगर परिषद का गठन होने से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी और आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की सुविधाओं में विस्तार हो सकेगा।
विधायक का जताया आभार
आभार व्यक्त करने वालों में सुदीप यादव, संजू देवगढ़, कल्लू यादव, सुरेश फौजी, मधुराज यादव, मंजेश यादव, रामू यादव, संतोष यादव, फाइटर, अशोक, सुरेन्द्र यादव, मनोज यादव, मोनू यादव, भूरे यादव, शैलू यादव, बालट्टर यादव, दीपू यादव, संजय यादव, गौरव यादव, कल्लू यादव सहित अनेक लोग शामिल हैं।