सेवा व समर्पण भाव से मनाएं प्रधानसेवक का जन्मदिन : जैन

भिण्ड, 15 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोहद की सेवा व समर्पण अभियान की बैठक सिचाई विभाग के विश्राम गृह में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष शोभित अग्रवाल रहे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने की। बैठक में अतिथियों ने पार्टी के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन पार्टी के आगामी कार्यक्रमो के बारे में विषय रखा व आगामी कार्यक्रमों के प्रभारी व सह प्रभारियों की घोषणा की।
जैन ने कहा कि सभी कार्यक्रमो में कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना है, पार्टी द्वारा आगामी 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक अलग-अलग आयामों में जो कार्यक्रम आयोजित होना है, वह सभी कार्यक्रम सेवा एवं समर्पण दिवस के रूप में मनाना है। देश के प्रधानसेवक नरेन्द्र भाई मोदी ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, पिछड़ा बर्ग के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं, इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार हम सबको हर चौपाल पर करना है एवं प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा व समर्पण के भाव से स्वच्छता अभियान, मरीजों को फल वितरण, धर्म स्थल की स्वच्छता व सुंदरकाण्ड का पाठ, मोदी उपवन एवं अन्य सेवा कार्य आयोजित कर मनाना है। हम सबको पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से मनाना है, जिससे हम समाज के हर वर्ग तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार पिछड़ा वर्ग 27 प्रतिशत आरक्षण देकर बड़ा कार्य किया है। हम सबको प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देना और उन योजनाओं का लाभ किस प्रकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले यह हम सब कार्यकर्ताओं को पूरी कोशिश करनी होगी।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ रामसिया जाटव, दशरथ घुरैया, राजेन्द्र गुप्ता, भीकम कौशल, महेन्द्र गुर्जर, आशीष शर्मा, सुमन गुप्ता, प्रमोद कामत, राजेश नागर, संतोष राठौर, संतोष प्रजापति, उमा राठौर, लाखन सिंह गुर्जर, कौशल भटेले, थानसिंह गुर्जर, गौरव राज सोनी, प्रदीप भारद्वाज, जुगल सोनी, विद्याराम शेजवार, पिंकी सगर, राधेश्याम गौड़, विकास जैन, विकास श्रीवास, दिनेश श्रीवास, रिंकू भटेले, धर्मेन्द्र कंसाना, रामकेश कुशवाह, राकेश गौड़, सौरभ पांडेय, अमर सिंह, सोनू माहौर, विक्रांत यादव, विनोद माहोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।