भिण्ड, 17 जुलाई। प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ 21 जुलाई को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की होने वाली महारैली की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस गोहद द्वारा सोमवार को प्रेम वाटिका में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंबल संभाग प्रभारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया के साथ पार्टी के कई नेता उपस्थित हुए। इसी दौरान उपस्थित नेताओं के स्वागत में लगाए गए, बैनर से क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जाटव का फोटो गायब रहा। इससे कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर दिखाई दी। इस पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई, तो उन्होंने दबी जुबान में कहा कि यह बैनर चंबल संभाग के प्रभारी फूल सिंह बरैया के समर्थक व गोहद विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे लोगों द्वारा लगवाए गए हैं।
इनका कहना है-
मेरा किसी कार्यकर्ता से कोई मनमुटाव नहीं है, विधायक होने के नाते बैनर में मेरा फोटो होना चाहिए था।
मेवाराम जाटव, कांग्रेस विधायक गोहदयह बैठक ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से आयोजित की गई है, मेरी तरफ से कोई बैनर नहीं लगाया गया। मुझे जानकारी दी गई है कि बैनर फूलसिंह बरैया के समर्थकों द्वारा लगवाए गए। पार्टी में गुटबाजी की चर्चा जैसा कुछ नहीं है।
आशीष गुर्जर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गोहद