लंबित शिकायतों का समय-सीमा में करें निराकरण : कलेक्टर

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 17 जुलाई। समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम, एडीएम जेपी सैयाम, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 16 जुलाई से 14 अगस्त तक चलाए जाने वाले विकास पर्व कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण करने और सफलता पूर्वक संपन्न कराने निर्देश दिए।
उन्होंने सामान्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ आपदा प्रबंधन के संबंध चर्चा कर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं/ अभियान, इंटर डिपार्टमेंट समन्वय बिंदु, सहित अन्य समय सीमा संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की।