भिण्ड, 17 जुलाई। कलेक्टर ने जिले में उर्वरक भण्डारण की जांच करने के संबंध में जिला विपणन अधिकारी, समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, समस्त कृषि विभाग जिला भिण्ड को निर्देशित कर कहा है कि उर्वरक की आपूर्ति एवं भण्डारण की निरंतर रूप से जांच हो। साथ ही ऐसे व्यवसायी जो ब्लैक मार्केटिंग, नकली उर्वरक इत्यादि की बिक्री करते हैं, उनके विरुद्ध जांच कर वैधानिक कार्रवाई करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि वर्तमान में खरीफ सीजन प्रारंभ होने से दुकानों एवं गोदामों में यूरिया, डीएपी उर्वरक की किसानों द्वारा निरंतर मांग की जाती है, पूर्व में भी यूरिया, डीएपी की उपलब्धता एवं आपूर्ति होने के बावजूद भी जिला प्रशासन को आये दिन संकट एवं कानून व्यवस्था जैसी विषम परिस्थितियों का सामना करना पडा था, जिससे जिले की छवि धूमिल हुई थी।