पेंशनर एसोसिएशन का भोपाल में धरना 22 अगस्त को

भिण्ड जिले से भी शामिल होंगे पेंशनर

भिण्ड, 17 जुलाई। पेंशनर एसोसिएशन मप्र द्वारा आगामी 22 अगस्त को भोपाल में मंत्रालय के सामने धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया है। मप्र शासन को विधिवत सूचना देने प्रदेश की प्रत्येक जिला शाखा द्वारा गत 11 जुलाई को ज्ञापन सौंपा गया है, इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि पेंशनर्स की समस्याओं पर 20 अगस्त तक कार्रवाई नहीं की जाती है तो पेंशनर एसोसिएशन द्वारा 22 अगस्त को भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा, साथ में सुंदरकाण्ड और हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाएगा तथा ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि मप्र सरकार को सदबुद्धि दें, जिससे पेंशनर की लंबित 11 सूत्रीय समस्याओं का निराकरण हो सके। संगठन के प्रदेश एवं संभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर बंधु 22 अगस्त को भोपाल पहुंचेंगे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पेंशनर एसोसिएशन मप्र के प्रांत अध्यक्ष श्याम जोशी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह ने बताया कि पेंशनर्स की लंबित मांगों पर शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रांत अध्यक्ष श्याम जोशी लगातार सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं, लेकिन सरकार अपने वोटरों को लुभाने के चक्कर में सरकारी खजाने को लुटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड रही है, पेंशनर को महंगाई राहत का भुगतान करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। उन्होंने समस्त पेंशनर सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में 22 अगस्त को भोपाल पहुंचें। वहीं भिण्ड जिला शाखा के अध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा, रामदत्त शर्मा, प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया, पुरोहित, केसी शर्मा, गंगासिंह भदौरिया, राधाकांत शर्मा, संतकुमार जैन आदि ने भिण्ड जिले के समस्त पेंशनर बंधुओं से अपील की है कि अगस्त माह की मासिक बैठक में भोपाल जाने की अपनी जानकारी प्रस्तुत करें। जिससे प्रांतीय कार्यकारिणी को समय पर सूचित किया जा सके।