दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल मामले दर्ज

भिण्ड, 14 सितम्बर। जिले के मेहगांव, फूफ एवं लहार थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपार्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत नगर पालिका के सामने मौ रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी राधाकृष्ण पुत्र गंगादीन मिश्रा उम्र 38 साल निवासी ग्राम बरहद, हाल मेहगांव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह वह पैदल कहीं जा रहा था तभी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एस.3793 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से बाईक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत सिद्ध बाबा मन्दिर के पास ग्राम रानी बिरंगवा रोड पर मोटर साइकिल एवं स्कूटी में आमने-सामने से भिड़न्त हो गई। जिससे दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने स्कूटी क्र. एम.पी.30 एम.एल.3474 के चालक राहुल पुत्र दीपचन्द्र जैन उम्र 32 साल निवासी गल्लामण्डी भिण्ड एवं मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.टी.4354 के चालक मोहरमन पुत्र आाशाराम जाटव उम्र 45 साल निवासी ग्राम रानी बिंरगवा की रिपोर्ट पर क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमुहा निवासी फरियादी वीरसिंह पुत्र हीरालाल दोहरे उम्र 28 साल ने पुलिस को बताया कि विगत 30 जून को वह अपने दोनों पुत्र कोमल, अभिषेक को अपनी मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी गोदाम के आगे पुलिया के पास जमुहा लहार में मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.ए.3281 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए फरियादी की बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसके दोनों पुत्र घायल हो गए था। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा था, उपचार पूर्ण होने के उपरांत रिपोर्ट दर्ज कराई है।