भिण्ड, 08 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ में आगामी दिवस में प्रस्तावित एनक्यूएएस के राष्ट्रीय स्तर के निरीक्षण की तैयारियों का कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जायजा लिया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ एसएस कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, बीएमओ फूफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बीएमओ फूफ ने बताया कि आगामी दिवस में राष्ट्रीय निरीक्षण दल के एक्सटर्नल असेसर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ का एनक्यूएएस चौकलिस्ट के मापदण्डों के अनुसार निरीक्षण कर मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ अपने विभाग की तैयारियों से अवगत कराया। साथ ही एनक्यूएएस के बारे में ओरियंटेशन प्रशिक्षण भी कलेक्टर के सामने रखा।