भिण्ड, 08 जुलाई। मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल एवं लोक शिक्षण संघ भोपाल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शैक्षणिक गुणवत्ता शत-प्रतिशत किया जाना है। इसी क्रम में शा. बालक प्राथमिक विद्यालय जामना के प्राथमिक शिक्षक किशन शाक्य के विरुद्ध ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई थी, जिसकी जांच विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड एवं प्राचार्य शा. हाईस्कूल बाराकलां द्वारा की गई। जिसमें शाला में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई गई छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर न्यूनतम पाया गया, शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में नहीं किया जा रहा है।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यायलीन पत्र क्र.2023/2745/2746 भिण्ड 10 अप्रैल 2023 द्वारा विद्यालय की समस्या के निराकरण हेतु शा. बालक प्रावि जामना के प्राथमिक शिक्षक किशन शाक्य का आसंजन शा. उमावि हवलदार सिंह का पुरा में किया गया था, किंतु किशन शाक्य आज दिनांक तक आसंजित संस्था पर उपस्थित नहीं हुए हैं, जो उनकी गंभीर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। आपके द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के आदेश की अव्हेलना की गई है, जिसके लिए किशन शाक्य को निलंबित किया जाता है।