किशोर एवं युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिण्ड, 08 जुलाई। जिले के लहार कस्बे के वार्ड क्र. चार में एक किशोर एवं अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम मेवाराम का पुरा में एक युवती ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को वेदप्रकाश पुत्र बृजकिशोर सोनी निवासी वार्ड क्र.चार लहार ने बताया कि गुरुवार की शाम उसके 12 वर्षीय लडके ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है। वहीं अटेर थाना पुलिस को उमेश पुत्र रामप्रकाश कुशवाह निवासी मेवाराम का पुरा ने अटेर ने बताया कि गुरुवार की देर शाम उसकी लडकी रवीना उम्र 18 वर्ष ने अपने घर के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।