विधायक ने गेहवद से कण्डेलपुरा और देवगढ़ से किटी तक की सडकों का किया भूमिपूजन
भिण्ड, 07 जुलाई। ग्राम गेहवद से कण्डेलपुरा और देवगढ़ से किटी तक बनाई जाने वाली दो डामरीकृत सडकों का विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने शुक्रवार को भूमि पूजन किया। ग्रामीण क्षेत्र की इन सडकों को पहली बार बनवाया जा रहा है। इससे पहले ये रास्ते कच्चे और पगडंडी बनकर रह गए थे।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बताया कि 149.19 लाख की लागत से गेहवद से कण्डेलपुरा तक एवं 106.30 लाख से देवगढ़ से किटी तक इस प्रकार कुल 255.49 लाख की लागत राशि से ये दोनों डामरीकृत सडकें बनेंगी। विधायक ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की भाजपा सरकार है जन सेवा भाव से काम कर रही है। भिण्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी, इन पांच सालों में जितना विकास भिण्ड में हुआ है वह पहले कभी नहीं हुआ। देखा जाए तो कोरोनाकाल की वजह से मुझे सिर्फ दो साल मिले, क्योंकि कोरोना महामारी के प्रकोप ने सरकार के हाथ बांध रखे थे, जिसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित रहे, लेकिन उसके बाद लगातार शहर से लेकर गांव-गांव, द्वार-द्वार तक सडकों का जाल बिछ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकसित करने के लिए जरूरी है कि सडक का निर्माण हो। इस दौरान मौजूद रहे लोक निर्माण के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सडक निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नीतू आडतिया, ऊमरी सरंपच वीरेन्द्र सिंह उर्फ पुन्नू, पूर्व सरपंच शेरसिंह यादव, जनपद सदस्य संतोष यादव, उदयवीर सिंह यादव, मंजेश यादव, अवधेश यादव फौजी, डिल्ले यादव, रामू यादव, भगवान सिंह यादव किटी, राजेन्द्र मेंबर, लाखन सिंह, उजागर सिंह, मोदी यादव, जसवंत, सोना, जगदीश, श्याम सिंह, रामवीर, गब्बर सिंह, मधुराज यादव, पूरन सिंह, ऊदल सिंह, संतोष सिंह, नरेश यादव, बल्लू यादव, बिल्ले यादव, हरनारायण महाते, कैलाश यादव, सोनवीर यादव, केशव यादव, भानसिंह, सोमवक्स, रामसिया, अरविन्द फाइटर, नीरज सिंह, सनी सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।