ब्लॉक कांग्रेस गोहद ने रैली निकालकर किया विद्युत विभाग का घेराव
भिण्ड, 07 जुलाई। गोहद विद्युत विभाग मनमाने तरीके विद्युत कटौती को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुर्जर द्वारा विद्युत विभाग का घेराव एवं तालाबंदी नारेबाजी कर ज्ञापन दिया।
गोहद विधानसभा क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती, एवरेज विल, फुंके ट्रांसफार्मर का न बदला जाना, विद्युत बिल में सुधार की व्यवस्था गोहद में न होने आदि की समस्या को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के संभागीय कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया गया तथा पांच दिन में समस्या निराकरण न होने पर ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर गोहद नगर पलिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, कार्यकारी अध्यक्ष गणेशराम शर्मा, नगर अध्यक्ष टोनी मुदगल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार देशलेहरा, गुड्डू भदौरिया, संग्राम सिंह तोमर, डॉ. धर्मवीर दिनकर, अवध किशोर गुर्जर, अरविंदर पन्नू, जीत पन्नू, आकाश, कल्ला कंसाना, कैलाश माहौर, आजाद शर्मा, साबू खान, सुनील कांकर, बल्लू सेमर, अकरम खान, रमजानी खान, महेश कौशल, राजू गुर्जर, बॉबी जर्मन, पिंकी उच्चाडिया, गौरव कौहली, विजय निगम, प्रमोद शुक्ला, फिरोज स्या, बृजेश चौरसिया, सरोज बाल्मीक, महावीर जाटव, बालकिशन माहौर, बबलू बरैया, अवधेश शुक्ला, अजय बाथम, बल्लू खान, रवि कुशवाहा, जावेद पठान सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।