भिण्ड, 07 जुलाई। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में एलएनटी कन्ट्रेक्शन कंपनी द्वारा 23 आवेदकों का चयन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 89 पंजीयन हुए थे।
आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत आवेदन 31 तक
भिण्ड। डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि अजा वर्ग के लिए अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 10 हजार से एक लाख तक की वित्तीय सहायता सात प्रतिशत ब्याज अनुदान सहित प्रदान की जाती है। जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक भिण्ड जिले का मूल निवासी हो, अजा वर्ग का सदस्य हो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा, आवेदक आयकरदाता न होकर केन्द्र/ राज्य शासन की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही न हो, शासकीय अथवा अशासकीय सेवा में न हो एवं किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो, आवेदन करने के लिए पात्र होगा।