गोहद थाना पुलिस ने ग्राम जटपुरा से बरामद की सात पेटी अवैध शराब
भिण्ड, 07 जुलाई। जिले के गोहद, मौ, अमायन, ऊमरी एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने लगभग 30 हजार की अवैध शराब सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा से सात पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को पकडा है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम जटपुरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके गोडा से सात पेटी (315 क्वार्टर) देशी शराब कीमत 22 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम फूफसिंह पुत्र दौलत सिंह गुर्जर उम्र 46 साल निवासी ग्राम जटपुरा बताया है। इसी थाना क्षेत्र में ग्राम अन्नायच से आरोपी रामनिवासी पुत्र हरीराम जाटव उम्र 40 साल को गिरफ्तार कर उसके घर के पास से 19 क्वार्टर सीलबंद देशी प्लेन शराब कीमत 1520 रुपए की बरामद की है।
इसी प्रकार मौ थाना पुलिस ने बस स्टेण्ड के पास ग्राम गुहीसर से आरोपी पवन पुत्र राकेश रजक उम्र 27 साल निवासी गुहीसर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 23 क्वार्टर शराब कीमत 1840 रुपए के एक कागज के कार्टून से बरामद कर आरोपी को नोटिस देकर रिहा कर दिया है। अमायन थाना पुलिस ने दयाल पेट्रोल पंप के सामने कस्बा अमायन से आरोपी कपूर पुत्र अनूप सिंह यादव उम्र 43 साल निवासी ग्राम सिंगोसा थाना दबोह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। इधर ऊमरी थाना पुलिस ने लहार रोड ग्राम रूर से आरोपी संजू सिंह पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी रूर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1520 रुपए की बरामद की है। वहीं मालनपुर थाना पुलिस ने एसआरएफ तिराहा तिलोरी मोड के पास मालनपुर से आरोपी बिद्याराम पुत्र गढूराम बघेल उम्र 50 साल निवासी तिलोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1140 रुपए की बरामद की है।