10 अपराधियों पर 38 हजार का इनाम घोषित

भिण्ड, 03 जुलाई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए 10 संदेहियों/ आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है।
इनमें संदेही नीरज सिंह पुत्र तेजसिंह बघेल निवासी अहरोली थाना रौन पर पांच हजार रुपए, भूपसिंह, सुनील सिंह, रामसिंह पुत्रगण चंदन सिंह बघेल, चंदन सिंह बघेल, कुसमा देवी पत्नी चंदन सिंह बघेल एवं नीतू पत्नी भूपसिंह बघेल निवासीगण चकरा पर दो-दो हजार रुपए, विक्रम सिंह, छुन्नासिंह एवं सोनू सिंह पुत्रगण केशरी सिंह यादव निवासी लिलवारी थाना असवार पर सात-सात हजार रुपए सहित कुल 38 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।