सीखो कमाओ योजनांतर्गत ऑनलाईन आवेदन आज से

भिण्ड, 03 जुलाई। भिण्ड जिले में मुख्यमंत्री सीखे-कमाओ योजनांतर्गत 418 वेकेंसी औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई हैं। जिसमें 18-29 वर्ष उम्र के युवा जो 12वी, आईटीआई डिप्लोमा तथा स्नातक या उससे ऊपर हों हेतु चार जुलाई से ऑनलाइन पोर्टल में योग्यतानुसार जिले या अन्य जिलों के लिए पंजीयन कराया जाकर कोर्स एवं योग्यतानुसार (छह माह-एक वर्ष तक) आठ से दस हजार रुपए स्टाइपेंड प्रति माह दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन किया जा सकेगा। अधिक जानकारी हेतु शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड/ मालनपुर से संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी कौशल विकास विभाग शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी गई है।