पत्रकार वार्ता में युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
भिण्ड, 01 जुलाई। हिन्दू धर्म के आस्था के केन्द्र भगवान महाकाल मन्दिर के महाकाल लोक कोरिडोर में जिस तरह से भ्रष्टाचार हुआ, उससे हिन्दुत्व का दम भरने वाली भाजपा सरकार ने हिन्दुओं की आस्था को आघात पहुंचाया है। इसलिए युवा कांग्रेस परिवर्तन यात्रा निकाल कर इनके काले कारनामे उजागर कर रही है और ये यात्रा सता परिवर्तन में कारगर साबित होगी। यह बात शहर के चतुर्वेदी नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्णहरि ने कही।
इस अवसर पर भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय सह संयोजक सचिन द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के राज में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। भिण्ड विधानसभा क्षेत्रांतर्गत चारों तरफ शहर हो या ग्रामीण हर जगह अव्यवस्थित है। उन्होंने कहा कि ग्राम बिलाव में पुलिस चौकी है पर महीनों से बंद पडी है। ग्राम बबेडी में पानी की दो टंकी हैं पर दोनों में पानी बंद है। कामलनाथ सरकार में बनाई गई गौ शालाएं बंद होने से किसान गायों से परेशान है। कल्याणपुरा मोतीपुर में ट्रांसफार्मर तक नहीं है। शहर में गंदगी का आलम है, नाले चौक पडे हैं। चरथर पंचायत के अंतर्गत दलित क्षेत्रों में आज भी सडकें नहीं बनाई गई।
आधार कार्ड अपडेट पर एक हजार की फीस क्यों?
मप्र कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट एवं प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड द्वारा आधार कार्ड और पेन कार्ड को लिंक करने के नाम पर एक हजार रुपए शुल्क रखने पर कहा कि ये गरीब जनता और मध्यम वर्ग के साथ आर्थिक रूप से कमजोर करने का षड्यंत्र है, सरकार बताए ये किस बात के पैसे लिए जा रहे हैं, ये जरूरी आवश्यक कार्य को सरकार नि:शुल्क योजना के रूप में संचालित करना चाहिए। सरकार शुल्क लेकर देश की जनता के साथ लूट कर रही है। लोग इस शुल्क को वहन करने में असमर्थ हैं इसलिए सरकार को तारीख बढ़ाकर आम जनता से लिंक के नाम पर शुल्क के रूप ने फिजूल वसूली बंद करना चाहिए। जिन लोगों से अभी तक पैसा लिया है, उसे वापस भी करना चाहिए। प्रेसवार्ता में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव तारिक खां पठान, ग्वालियर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षसिंह भदौरिया, भिण्ड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार देशलहरा, एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित तोमर, बाल कांग्रेस भिण्ड के अध्यक्ष गोपाल बबेडी आदि उपस्थित रहे।