जमीनी विवाद पर गोलियां चली, वृद्ध की मौत

जिले के सुरपुरा इलाके के आकोन गांव का मामला

भिण्ड, 01 जुलाई। जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम आकोन में सालों से चले आ रहे जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि विवाद के चलते हुई पत्थरबाजी में एक युवक घायल बताया गया है। घटना शुक्रवार देर शाम की है।
जानकारी के मुताबिक आकोन गांव के निवासी रामलक्षन यादव और मायाराम यादव के बीच ढाई बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर विगत कई सालों से विवाद चला आ रहा था। यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन बताया गया है। शुक्रवार की देर शाम दोनों पक्षों में जमीन के मामले को लेकर विवाद हो गया और दोनों ओर से गाली-गलौच और पत्थरबाजी होने लगी। इसी दरम्यान मायाराम यादव और उनके लडके दिलीप यादव ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली रामलक्षन यादव पुत्र मुख्तार सिंह यादव उम्र 60 साल को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद मायाराम और दिलीप मौके से फरार हो गए। यहां बता दें कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सुरपुरा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौका-मुआयना कर मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।