भिण्ड, 27 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में आयोजित बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम में बूथ केन्द्रों के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। गोरमी मण्डल में 64 बूथ केन्द्रों पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सुना। गोरमी नगर के बूथ क्र.77 पर किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाह के आवास पर नगर केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद कार्यक्रम सुना। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला मंत्री राजकुमार जैन एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों का स्वागत बूथ अध्यक्ष बल्लू पाण्डे ने किया। अंत में आभार बूथ महामंत्री विजय कुशवाह ने व्यक्त किया। संवाद कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य, मण्डल मंत्री शिवराज यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष प्रेमप्रताप नरवरिया, मोनू शर्मा, मोनू परमार, रिंकू यादव, राजेश मिश्रा, बृजकिशोर थापक, बबलू श्रीवास्तव, राहुल कटारे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।